Tuesday 28 February 2017

माँ

माँ क्या है
माँ एक अहसास जो अपने आप में पूरी दुनिया है
माँ एक प्यारा रिश्ता
माँ का आंचल बरगद की छाया है जिसमें सुकून है
माँ शिक्षक और पाठशाला है
माँ ममता की मूरत है
माँ पूजनीय है
माँ हर दुःख का सामना करती है पर बच्चे को आंच नहीं आने देती
माँ खुद भूखी रहती है पर बच्चे का पेट भरती है
माँ वो शब्द है जो हर सुख और दुःख में बालक के मुख से निकलता है
माँ का स्थान ईश्वर के समान है इसलिए हमे माँ का आदर और सम्मान करना चाहिए
पर देखने में आया है कि कुछ लोग माँ का सम्मान नहीं करते, जिस माँ ने उसे जिंदगी दी, उसको इस संसार में जीने लायक बनाया उसी माँ को बोझ मान कर बुढ़ापे में अकेला छोड़ देते है
माँ ने अपनी जिमेदारी निभायी अब आपकी बारी है.
माँ को कुछ नहीं चाहिए सिर्फ आपका साथ चाहिए
माँ नहीं होती तो हम भी नहीं होते इसलिए उसका मान सम्मान कीजिये  

2 comments:

  1. वो माँ ही है जिसका प्यार कभी कम या खत्म नहीं होता....

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete